युवती के अपहरण के प्रयास के मामले में दो को जेल
युवती के अपहरण के प्रयास के मामले में दो को जेल चतरा. सदर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में मंगलवार को एक युवती के अहपरण के मामले में पुलिस ने दो युवक को जेल भेज दिया़ गिरफ्तार युवकों में टंडवा थाना के कामता निवासी मो राजा व मो नजीम शामिल है़ं पुलिस ने दोनों के […]
युवती के अपहरण के प्रयास के मामले में दो को जेल चतरा. सदर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में मंगलवार को एक युवती के अहपरण के मामले में पुलिस ने दो युवक को जेल भेज दिया़ गिरफ्तार युवकों में टंडवा थाना के कामता निवासी मो राजा व मो नजीम शामिल है़ं पुलिस ने दोनों के पास से जेएच 01 ए 7986 मोटरसाइकिल जब्त की है़ सिंहपुर गांव के जंगल में युवती जानवर चरा रही थी़ इसी दौरान दोनों युवक आये और जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर भागने लगे़ युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को धर दबोचा़ पिटाई करने पर पुलिस को सौंप दिया़