उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न फ्लैग==डीसी, एसपी समेत कई पदाधिकारी अर्घ्य देने पहुंचे छठ घाटफोटो-अर्घ्य देने उमडी श्रद्धालुओं की भीड़कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने पूजन समाग्री का वितरण कियाछठ घाटों व रास्तों में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी प्रतिनिधि, चतराबुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही […]
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ संपन्न फ्लैग==डीसी, एसपी समेत कई पदाधिकारी अर्घ्य देने पहुंचे छठ घाटफोटो-अर्घ्य देने उमडी श्रद्धालुओं की भीड़कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने पूजन समाग्री का वितरण कियाछठ घाटों व रास्तों में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी प्रतिनिधि, चतराबुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया़ व्रतियों व श्रद्धालुओं ने छठ घाटों में पहुंच भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया़ विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने कथा भी सुनी़ शहर के ऐतिहासिक छठ तालाब में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ जुटी़ छठ को लेकर घाटों व रास्तों में लाइट की व्यवस्था की गयी थी़ सुबह चार बजे से ही छठव्रती छठ घाट पहुंचने लगे थे़ छह से 6.30 बजे भगवान सूर्य काे अर्घ्य अर्पित किया गया़ छठ तालाब स्थित सूर्य मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की़ डीसी अमित कुमार की मां ने भी छठ पर्व किया़ डीसी ने पूरे परिवार के साथ छठ तालाब पहुंच कर अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया़ मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ ज्ञान रंजन आदि मौजूद थे़ इसके पूर्व मंगलवार की शाम व्रतियों ने छठ घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया़ शहर में रात भर छठ के गीत बजते रहे़ कई स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा फल, दूध व पूजन समाग्री का वितरण किया गया़ छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशान नहीं हुई. शहर के छठ तालाब के अलावा कठौतिया, पुरैनिया, हेरू नदी, हरलाल तालाब व बाबा घाट में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया़