मुखिया पद के लिए 13 नामांकन
मुखिया पद के लिए 13 नामांकन 18 हैज 6 में नामांकन लेनेवाले मुखिया प्रत्याशी18 हैज 21 बीडीओ सीमा कुमारी नामांकन करतींदारू. दारू प्रखंड में बुधवार को मुखिया पद के लिए 13 और वार्ड सदस्य के लिए 35 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया.मुखिया पद के लिए नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार साव एवं सहायक निर्वाची […]
मुखिया पद के लिए 13 नामांकन 18 हैज 6 में नामांकन लेनेवाले मुखिया प्रत्याशी18 हैज 21 बीडीओ सीमा कुमारी नामांकन करतींदारू. दारू प्रखंड में बुधवार को मुखिया पद के लिए 13 और वार्ड सदस्य के लिए 35 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया.मुखिया पद के लिए नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार साव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी मीना कुमारी ने लिया. वहीं वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सीमा कुमारी ने लिया.नामांकन के समय दारू थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी भी उपस्थित थे. हरली पंचायत से सत्यनारायण प्रसाद, फारूकउद्दीन अहमद, मो मुबारक अंसारी, मो सलामत, दारू पंचायत से शबाना परवीन, भवंती देवी, अख्तरी परवीन, पिंकी देवी, पूनम देवी, इरगा से तुलसी राम, मेंढ़कुरी खुर्द से चिंता देवी, कविलासी से मीना देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया.