भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न 18 बरही 01 बरही नदी छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ बरही़ बरही में छठ पर्व पवित्रता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ़ बरही नदी घाट पर बरहीडीह से लेकर करसो तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी़ सैकड़ो व्रतियों ने मंगलवार शाम अस्ताचल और बुधवार की सुबह उदित होते भगवन भाष्कर को अर्घ्य दिया़ छठ व्रती बाजे-गाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे़ मौके पर खूब आतिशबाजी हुई़ छठ कमेटी के लोग व्यवस्था बनाये रखने में योगदान कर रहे थे़ छठ कमेटी और नवयुवक एकता संघ ने छठ व्रतियों की सहुलियत के लिए कई व्यवस्थाएं की थी़ महिला व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए विशेष टेंट लगाये गये थे़ बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद, बीडीओ विवेक कुमार मेहता आदि, झामुमो नेत्री शाबी देवी, विभिन्न दलों के नेता, जिला परिषद के उम्मीदवार, छठ कमेटी के अध्यक्ष शमशेर आलम, सचिव श्यामदेव केसरी, नकुल राणा, संरक्षक नागेश्वर केसरी, कोषाध्यक्ष कैलाशपति सिंह, किशोर सिंह, राजदेव सिंह, इंद्रदेव चौधरी, रामचंद्र पांडेय, अशोक सिंह आदि मौके पर मौजूद थे़ स्थानीय युवा व्यवसायी सुबोध कुमार, राम प्रसाद रजक, राजकुमार केसरी, अशरफ अली, नागेश्वर ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्था में योगदान दिया़ मनोज केसरी, दिलीप केसरी, देवराज ठाकुर, नवल केसरी, धर्मेंद्र गुप्ता की टीम ने छठ घाट से लौटते छठ व्रतियों के बीच रबड़ी का वितरण किया़ नवयुवक एकता संघ और स्वर्णकार संघ ने भी छठ व्रतियों की सेवा की़ बरही चौक से लेकर छठ घाट तक लाईट और साउंड की व्यवस्था की गयी थी़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कई उम्मीदवारों की ओर से जगह-जगह स्वागत गेट लगाये गये थे़ साहू समाज, केशरवानी समाज, रौनियार समाज ने भी स्वागत गेट लगवाये थे़
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न
Advertisement
भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न 18 बरही 01 बरही नदी छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ बरही़ बरही में छठ पर्व पवित्रता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ़ बरही नदी घाट पर बरहीडीह से लेकर करसो तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी़ सैकड़ो व्रतियों ने मंगलवार शाम अस्ताचल और बुधवार […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement