गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाऊंगी : गीता
गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाऊंगी : गीता 18हैज62 में- गीता देवीचरही. जरबा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी गीता देवी ने बुधवार को मुकरू, जरबा, दासोखाप, लोथरवा, जोकी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गीता ने कहा कि आदर्श ग्राम जरबा को शुद्ध आदर्श गांव बनाने के लिए शिक्षा, चिकित्सा और सम्मान दिलाने का […]
गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाऊंगी : गीता 18हैज62 में- गीता देवीचरही. जरबा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी गीता देवी ने बुधवार को मुकरू, जरबा, दासोखाप, लोथरवा, जोकी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गीता ने कहा कि आदर्श ग्राम जरबा को शुद्ध आदर्श गांव बनाने के लिए शिक्षा, चिकित्सा और सम्मान दिलाने का काम करूंगी. चुनाव जीती तो कॉलेज, बड़े अस्पताल बनाऊंगी. डीएवी व संत जेवियर्स स्कूल के जैसा इस पंचायत में भी स्कूल की सुविधा कराऊंगी. ताकि पंचायत के गरीब बच्चे इंगलिश मीडियम से पढ़ाई कर सकें. जनसंपर्क अभियान में पारो देवी, चमेली देवी, यशोदा देवी, मनीषा देवी, गुड़िया देवी, संजय वर्मा, महेश प्रजापति, गोपाल साव, कृष्ण कुमार प्रजापति, नेहाल अंसारी, सबिता देवी, दिनेश्वर प्रजापति शामिल थे.