चनारो को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : सीता
चनारो को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : सीता 18हैज60 में- सीता देवीचरही. चनारो पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी सीता देवी ने बुधवार को चीचीकला, चनारो, पारबांद, कानाबांध, गोबरदाहा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीती तो चनारो पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी. पंचायत में बेरोजगारी की समस्या अधिक है. कई […]
चनारो को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : सीता 18हैज60 में- सीता देवीचरही. चनारो पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी सीता देवी ने बुधवार को चीचीकला, चनारो, पारबांद, कानाबांध, गोबरदाहा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीती तो चनारो पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी. पंचायत में बेरोजगारी की समस्या अधिक है. कई लोग रोजगार के अभाव में पलायन कर गये हैं, उसे रोकने का काम करूंगी. पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की पूर्ण व्यवस्था कराऊंगी. पंचायत में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें न वृद्धापेंशन मिलता है और न ही राशन. वैसे लोगों को चिह्नित कर राशन व पेंशन दिलाने का काम करूंगी. जनसंपर्क अभियान में ललन कुमार, विकास कुमार सहित कई लोग शामिल थे.