विकास के लिए विजन की जरूरत : पूनम
विकास के लिए विजन की जरूरत : पूनम 18हैज65 में-पूनम देवीचरही. जरबा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने दासोखाप, मुकरू, जरबा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. पूनम देवी ने कहा कि आदर्श पंचायत का दरजा खोखला साबित हुआ है. पंचायत को विकास की पटरी पर लाने के लिए विजन की जरूरत होती है. चुनाव […]
विकास के लिए विजन की जरूरत : पूनम 18हैज65 में-पूनम देवीचरही. जरबा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने दासोखाप, मुकरू, जरबा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. पूनम देवी ने कहा कि आदर्श पंचायत का दरजा खोखला साबित हुआ है. पंचायत को विकास की पटरी पर लाने के लिए विजन की जरूरत होती है. चुनाव जीती तो जरबा पंचायत का संपूर्ण विकास करूंगी. गरीबों को हक व अधिकार दिलाऊंगी. जनसंपर्क अभियान में गोपाल महतो, कामेश्वर महतो, लीला देवी, मीना देवी, बैजनाथ महतो, गोवर्धन महतो, योगेंद्र महतो आदि शामिल थे.