कलस्टर पर सुविधा उपलब्ध करायें : डीसी

कलस्टर पर सुविधा उपलब्ध करायें : डीसी प्रथम चरण के मतदान की तैयारी को लेकर डीसी ने बैठक कीप्रथम चरण में 22 नवंबर को इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर में चुनाव होगा फोटो : बैठक करते डीसी 18 सीएच 7 में चतरा. प्रथम चरण के मतदान की तैयारी को लेकर बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:17 PM

कलस्टर पर सुविधा उपलब्ध करायें : डीसी प्रथम चरण के मतदान की तैयारी को लेकर डीसी ने बैठक कीप्रथम चरण में 22 नवंबर को इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर में चुनाव होगा फोटो : बैठक करते डीसी 18 सीएच 7 में चतरा. प्रथम चरण के मतदान की तैयारी को लेकर बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार ने विकास भवन में बैठक की़ उन्होंने कलस्टर में उपलब्ध सुविधा की समीक्षा की़ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कलस्टर में मतदान कर्मियों को खाने, पीने, ठहरने, लाइट व मेडिकल की सुविधा व मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ बूथ टेकिंग पर भी चर्चा की गयी़ 22 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान होना है़ इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर में चुनाव होगा़ सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी़ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने व सकुशल वापसी पर भी चर्चा की गयी़ इसके अलावा चुनाव से संबंधित अन्य मुद्दों की भी समीक्षा की गयी़ बैठक में एसपी अमित कुमार, डीडीसी बिरसाय उरांव, प्रभारी डीपीआरओ भोलानाथ लागुरी, सीआरपीएफ कमांडेंटे जेबी तुसिंग, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अहमद अली, डीएसइ अखिलेश चौधरी व डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह के अलावा सभी बीडीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version