मौका दें पंचायत का विकास करूंगा : सुरेंद्र
मौका दें पंचायत का विकास करूंगा : सुरेंद्र 18बीजी7 में सुरेंद्र कुमार सोनीबड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार सोनी ने प्रेमनगर, बरवाडीह, हेठगढ़ा तथा आराहर गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि हमारे पंचायत के कई लोगों का राशन कार्ड,बीपीएल नहीं बना है. इससे वंचित […]
मौका दें पंचायत का विकास करूंगा : सुरेंद्र 18बीजी7 में सुरेंद्र कुमार सोनीबड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार सोनी ने प्रेमनगर, बरवाडीह, हेठगढ़ा तथा आराहर गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि हमारे पंचायत के कई लोगों का राशन कार्ड,बीपीएल नहीं बना है. इससे वंचित लोगों को कार्ड बनाने में मदद करूंगा. बिजली,पानी,नाली की व्यवस्था के लिए मुझे एक मौका दें. आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. उनके साथ विवेक कुमार, धीरज सोनी, राजू कुमार समेत कई समर्थक थे.