अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा
अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा चतरा़ विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर गोशाला परिसर में शोक सभा हुई. डॉ विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे 16 वर्ष की आयु में संघ के स्वयं सेवक बने थे़ 1964 में उन्होंने बिखरे हिंदू समाज को एकत्रित करने और उसके […]
अशोक सिंघल के निधन पर शोक सभा चतरा़ विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल के निधन पर गोशाला परिसर में शोक सभा हुई. डॉ विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे 16 वर्ष की आयु में संघ के स्वयं सेवक बने थे़ 1964 में उन्होंने बिखरे हिंदू समाज को एकत्रित करने और उसके उत्थान के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की थी़ शोक सभा में राजेश साह, प्रयाग राम, इंदु राम, राजबलल्व पाठक, प्रदीप राणा, अरुण केसरी, शंकर तुलस्यान, रवि प्रसाद, अभिषेक कुमार, लल्लु प्रसाद, सुनील सिंह, जितेंद्र प्रसाद, अरविंद राणा आदि थे़