जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य : प्रेम विकास
जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य : प्रेम विकास फोटो- 19 सीएच 1 में जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रेम विकास उर्फ मंटू़ चतरा़ टंडवा भाग 18 के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम विकास उर्फ मंटू ने गुरुवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने बिरबिर, सिदपा, उडसू, बिंगलात आदि गांवों का दौरा कर लोगों से […]
जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य : प्रेम विकास फोटो- 19 सीएच 1 में जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रेम विकास उर्फ मंटू़ चतरा़ टंडवा भाग 18 के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम विकास उर्फ मंटू ने गुरुवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने बिरबिर, सिदपा, उडसू, बिंगलात आदि गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहा हूं. मौका मिला तो क्षेत्र को अव्वल बनायेंगे़ क्षेत्र से भ्रष्टाचार मिटायेंगे़ उनके साथ बिनोद साव, संतोष यादव, प्रकाश यादव, राजेश सिंह, सतार मियां, नरेश यादव, अजय राम देव, प्रभु सिंह, अशोक कुमार, सुरेश साव आदि थे़