गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा चतरा गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गयाफोटो- 19 सीएच 2 में शोभा यात्रा में शामिल गो पालक,गो पालकों को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, चतराचतरा गोशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म गुरु हठयोगी बाबा महाराज ने की़ इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण व गो की पूजा की गयी़ इसके बाद गो माता की शोभा यात्रा निकाली गयी़ इसमें 60 गो पालकों ने भाग लिया़ शोभा यात्रा में शामिल गो पालकों ने अपनी-अपनी गाय के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया़ इंदुमती टिबड़ेवाल के छात्रों ने बैंड बाजा बजा कर कार्यक्रम में सहयोग किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा गोशाला के अध्यक्ष शंकर लाल तुलस्यान, सचिव गंगाधर शास्त्री, राजेश साह, श्रीराम शास्त्री आदि ने अहम योगदान दिया़ साइकिल रेस में राजेंद्र प्रथम गोपाष्टमी के मौके पर साइकिल रेस का आयोजन किया गया़ इसमें 22 युवकों ने भाग लिया़ संघरी मोड़ से से गोशाला तक (पांच किमी) रेस लगायी गयी़ इसमें किशुनपुर मुहल्ला के राजेंद्र कुमार यादव प्रथम, लाइन मुहल्ला के राजेश गोप व कुम्हार टोली के प्रदीप कुमार द्वितीय व बभने के अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ राजेंद्र को पुरस्कार के रूप में साइकिल दी गयी़ वहीं प्रतियोगिता में शामिल अन्य युवकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया़
Advertisement
गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा
गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा चतरा गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गयाफोटो- 19 सीएच 2 में शोभा यात्रा में शामिल गो पालक,गो पालकों को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, चतराचतरा गोशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म गुरु हठयोगी बाबा महाराज ने की़ इस मौके पर भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement