हजारीबाग में चार वर्ष पुराना चना खाने से 70 बीमार
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड स्थित सरैया गांव में चार साल पुराना चना खाने से 70 के करीब महिला, पुरुष व बच्चे बीमार हो गये. बीमार लोगों ने बताया कि गांव में एक वृद्ध महिला के श्राद्ध कार्यक्रम मेंभिगोया हुआ चना बांटा गया था. उसे ही खाने से सभी लोग बीमार हो गये. […]
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड स्थित सरैया गांव में चार साल पुराना चना खाने से 70 के करीब महिला, पुरुष व बच्चे बीमार हो गये. बीमार लोगों ने बताया कि गांव में एक वृद्ध महिला के श्राद्ध कार्यक्रम मेंभिगोया हुआ चना बांटा गया था. उसे ही खाने से सभी लोग बीमार हो गये.
हमारे पदमा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव में राचमंद्र महतो की मां दसकर्म था, जिसमें परंपरानुसार भिगोया हुआ चना खिलाया गया. वह चार साल पुराना चना था, जिसे कीड़े से बचाये रखने के लिए उसमें कीटनाशक डाला गया था. इसी कीटनाशक के असर के कारण लोग बीमार हो गये.
वहीं जिला प्रशासन ने बीमार लोगों के खतरे से बाहर होने की बात कही है.