अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन घायल
अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन घायल हंटरगंज. प्रखंड में हुई दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये़ पहली घटना केदली में हुई़ गांव के झूलन सिंह बाजार से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे़ इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी़ इससे वे घायल हो गये. दूसरी घटना बारागांवा जंगल […]
अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन घायल हंटरगंज. प्रखंड में हुई दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये़ पहली घटना केदली में हुई़ गांव के झूलन सिंह बाजार से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे़ इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी़ इससे वे घायल हो गये. दूसरी घटना बारागांवा जंगल में घटी़ मीरपुर के मुखिया प्रत्याशी नंदकिशोर प्रसाद व लखन यादव मोटरसाइकिल से हंटरगंज से भागेबार अपने घर जा रहे थे़ इसी दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इसमें दोनों घायल हो गये़ घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ झूलन सिंह को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया़