मिथिला पटेल ने घर-घर जा कर मांगा वोट

मिथिला पटेल ने घर-घर जा कर मांगा वोट20हैज4 में- समर्थकों के साथ प्रत्याशी मिथिला पटेलविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार मिथिला पटेल (पति भुवनेश्वर पटेल) ने आठ पंचायत के प्रत्येक गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. उन्होंने नागी, भंडारबागी, बुजैया, ढौठवा, बसरिया, टोड़वा, कमारटोला, हरिजन टोला, डिहुआ, कुम्हारटोली, कठरकोचा, डुमरकुदर, लंबकीटांड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:17 PM

मिथिला पटेल ने घर-घर जा कर मांगा वोट20हैज4 में- समर्थकों के साथ प्रत्याशी मिथिला पटेलविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार मिथिला पटेल (पति भुवनेश्वर पटेल) ने आठ पंचायत के प्रत्येक गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. उन्होंने नागी, भंडारबागी, बुजैया, ढौठवा, बसरिया, टोड़वा, कमारटोला, हरिजन टोला, डिहुआ, कुम्हारटोली, कठरकोचा, डुमरकुदर, लंबकीटांड़, कुबीटांड़, चिरवाटांड़, खिजुर बेड़ा, झिंझुरबेड़ा, मेढ़वाटांड़, ग्रहमुरगी, जमनीजारा, कोनार डैम, बांडी सिमर, बोरो, गोंदलीटांड़, लहरकीद, अरजरी, कैलुजारा, गरछरवा, नरकी, रंगामाटी, बाजे, गझंडी, नरकीकला, नरकीखुर्द, पैंदरवा, डोंग, बेड़ा, रोहनिया, खरकी, डुमका, दुमुहान, गाल्होबार, अांबेडकर बस्ती, तरवाटांड़, केंदुआडीह, टंडवा, टिकरोनवा, संपमरवा, तिलैया, सरकारी, मिठा, जोबर, अंबाटांड़, मुरलियाडीह, भेंडरबेला, मड़मो, चिरूडीह, बेलियाटांड़, खरकरो, चटकरी, उच्चाघाना, बंदखारो, सारूकुदर, चिहुटिया, फाराचाचंच, मंगरो व चानो गांव के प्रत्येक मतदाताओं से मिल कर एक मौका मांगा. कहा चुनाव जीती तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी.

Next Article

Exit mobile version