लीड ़ सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

लीड ़ सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल 20बीकेटी11 में-ंबरकट्ठा चौक पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन20बीकेटी12 में- दुर्घटना के बाद लोगों की लगी भीड़बरकट्ठा. बरकट्ठा चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल, चार चक्का वाहन एवं एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:32 PM

लीड ़ सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल 20बीकेटी11 में-ंबरकट्ठा चौक पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन20बीकेटी12 में- दुर्घटना के बाद लोगों की लगी भीड़बरकट्ठा. बरकट्ठा चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल, चार चक्का वाहन एवं एक गुपचुप का ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब जीटी रोड बरकट्ठा चौक के पास घटी. धनबाद की ओर से आ रहे दस चक्का ट्रक एचआर3ए/0354 का ब्रेक फेल हो जाने से उक्त घटना घटी. ट्रक ने सफारी गाड़ी जेएच02के/3530़, अल्टो जेएच 01एएस/4533, पिकअप वैन डब्लूबी19ए/6631, मोटरसाइकिल जेएच 12 एफ / 3698, जेएच12 ई/2768, एक राजदूत तथा राजू नामक गुपचुप के ठेले को बुरी तरह से रौंद दिया. घटना में राजू साव 28 वर्ष पिता जीवलाल साव ग्राम बरकट्ठा डागडीह निवासी की मौत हो गयी. पिंटू साव 34 वर्ष पिता स्व महेश साव ग्राम बरकट्ठा चट्टी तथा रंजीत यादव 20 वर्ष पिता रामचंद्र यादव ग्राम सरिया गिरिडीह निवासी गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़-फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया. दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर कई किमी तक घंटों वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घायल राजू साव की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी.