क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी : सरस्वती
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी : सरस्वती 20हैज50में- सरस्वती देवीविष्णुगढ़. जिला परिषद विष्णुगढ़ पूर्वी क्षेत्र की प्रत्याशी सरस्वती देवी ने अपने क्षेत्र के गाल्होबार, बलमक्का, जोबर, फुसरो, चानो आदि गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. कहा कि पूर्वी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है. मैं इस क्षेत्र में विकास के कई काम की […]
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी : सरस्वती 20हैज50में- सरस्वती देवीविष्णुगढ़. जिला परिषद विष्णुगढ़ पूर्वी क्षेत्र की प्रत्याशी सरस्वती देवी ने अपने क्षेत्र के गाल्होबार, बलमक्का, जोबर, फुसरो, चानो आदि गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. कहा कि पूर्वी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है. मैं इस क्षेत्र में विकास के कई काम की हूं. अगर मैं पुन: चुनाव जीतती हूं तो जनता का सेवक बन कर सेवा करूंगी. अपने क्षेत्र में खुशहाली, हरियाली लाऊंगी. क्षेत्र से पलायन को रोकने तथा रोजगार मुहैया कराने का काम करूंगी. सरकारी स्कूलों को दुरुस्त करने एवं शिक्षा को बढ़ावा दूंगी़ जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सुविधा पहुंचाया जायेगा. किसानों के हित में सिंचाई की सुविधा बहाल करायी जायेगी. महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ायेंगे. हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे. स्वास्थ्य की सुविधा अपने क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करूंगी.