क्षेत्र का विकास करना उद्देश्य : सोमर महतो

क्षेत्र का विकास करना उद्देश्य : सोमर महतो 20हैज51में- मोटरसाइकिल रैली में शामिल सोमर महतो व उनके समर्थकविष्णुगढ़. जिला परिषद विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र के प्रत्याशी सोमर महतो ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसमें काफी संख्या में मोटरसाइकिल सवार शामिल थे. चार पहिये वाहन पर भी सवार होकर लोग चल रहे थे. रैली खरना विष्णुगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:32 PM

क्षेत्र का विकास करना उद्देश्य : सोमर महतो 20हैज51में- मोटरसाइकिल रैली में शामिल सोमर महतो व उनके समर्थकविष्णुगढ़. जिला परिषद विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र के प्रत्याशी सोमर महतो ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसमें काफी संख्या में मोटरसाइकिल सवार शामिल थे. चार पहिये वाहन पर भी सवार होकर लोग चल रहे थे. रैली खरना विष्णुगढ़ समेत अन्य कई जगहों का भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग नारे लगा रहे थे. सोमर महतो ने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरा उद्देश्य है. जनता मुझे एक बार मौका दे. रैली में बैजनाथ सिंह, हिरामन महतो, चेतलाल पासवान, मिथुन पासवान, किशोर महतो, अनंत लाल महतो आदि शामिल थे.