चलकुशा का पूर्ण विकास करूंगी : चंदन
चलकुशा का पूर्ण विकास करूंगी : चंदन 20बीकेटी5 में-चंदन देवीचलकुशा. चलकुशा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौ की उम्मीदवार चंदन देवी पति जानकी यादव ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया़ चंदन ने ग्राम मस्केडीह, चौबे, खरगू, खारीबरी, अलगडीहा का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों से मिल कर चलकुशा को पूर्ण विकसित करने के […]
चलकुशा का पूर्ण विकास करूंगी : चंदन 20बीकेटी5 में-चंदन देवीचलकुशा. चलकुशा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौ की उम्मीदवार चंदन देवी पति जानकी यादव ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया़ चंदन ने ग्राम मस्केडीह, चौबे, खरगू, खारीबरी, अलगडीहा का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. उन्होंने लोगों से मिल कर चलकुशा को पूर्ण विकसित करने के लिए एक बार पुन: समर्थन मांगा. कहा कि चलकुशा में सामुदायिक अस्पताल एवं अंचल का कार्य प्रारंभ कराने, बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराना पहली प्राथमिकता होगी़. भ्रमण में उनके साथ आलोक सिंह़, रहमान अंसारी, कलीम अंसारी, शंकर पांडेय, नुनू मोदी आदि शामिल थे़