जिप उम्मीदवार सिकंदर ने किया जनसंपर्क
जिप उम्मीदवार सिकंदर ने किया जनसंपर्क 20बीकेटी10 में-जनसंपर्क अभियान चलाते सिकंदर अंसारीचलकुशा. चलकुशा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौ के उम्मीदवार सिकंदर अंसारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. सिकंदर ने प्रखंड के ग्राम रागडीह, सलैयडीह गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में आया […]
जिप उम्मीदवार सिकंदर ने किया जनसंपर्क 20बीकेटी10 में-जनसंपर्क अभियान चलाते सिकंदर अंसारीचलकुशा. चलकुशा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौ के उम्मीदवार सिकंदर अंसारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. सिकंदर ने प्रखंड के ग्राम रागडीह, सलैयडीह गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में आया हूं. वर्षों बाद भी यहां का सभी कार्य बरकट्ठा से हो रहा है. चलकुशा में बिजली स्टेशन, अस्पताल, कॉलेज एवं गरीबों को सरकारी योजनाओं का हक दिलाना प्राथमिकता होगी़. भ्रमण में उनके साथ हाजी गुलजार, कामदेव सिंह,शिव शंकर पांडेय, मुख्तार अली आदि शामिल थे.