मुखिया पद के लिए 16 नामांकन
मुखिया पद के लिए 16 नामांकन 20 हैज 10 में सदर प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी हजारीबाग.सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए चौथे चरण के अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह समाज कल्याण पदाधिकारी केएन सिंह ने लिया. बहेरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चिंता देवी, […]
मुखिया पद के लिए 16 नामांकन 20 हैज 10 में सदर प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी हजारीबाग.सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए चौथे चरण के अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा निर्वाची पदाधिकारी सह समाज कल्याण पदाधिकारी केएन सिंह ने लिया. बहेरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चिंता देवी, ओकनी उत्तरी से सकिया बानो,हशमत आरा,दरकशां परवीन, साजदा खातून, सखिया से तिलक गोप,विजय कुमार,लाखे से बीतो बेक, पूनम कुमारी,कार्तिक कुजूर,ओरिया लालकिशोर दास,ओकनी दक्षिणी से अमेंद्र कुमार सिन्हा,अमनारी बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा,मंडई कला रंजन राणा,मोरांगी रामदेव उरांव,बड़ासी गायत्री कुमारी,नगवां से अंचला देवी ने नामांकन परचा भरा.