सात उम्मीदवारों के विरुद्ध मामला दर्ज

सात उम्मीदवारों के विरुद्ध मामला दर्ज बरही़ बरही एसडीओ शब्बीर अहमद ने बताया कि बरही अनुमंडल में तीन मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य व एक वार्ड सदस्य के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया़ बरसोत पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार सीताराम यादव, कोनरा पंचायत से पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:36 PM

सात उम्मीदवारों के विरुद्ध मामला दर्ज बरही़ बरही एसडीओ शब्बीर अहमद ने बताया कि बरही अनुमंडल में तीन मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य व एक वार्ड सदस्य के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया़ बरसोत पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार सीताराम यादव, कोनरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार धनराज कुमार के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला बरही थाना में दर्ज हुआ़ चौपारण प्रखंड के कमालवार पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सायरा खातून, ब्राोरिया के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार संजय प्रजापति, हथिया से वार्ड सदस्य उम्मीदवार नुरेशा खातून के विरुद्ध चौपारण थाना में मामला दर्ज किया गया़ चलकुशा प्रखंड के चौबे पंचायत के दो मुखिया उम्मीदवार गीता देवी व सविता देवी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का मामला चलकुशा ओपी में दर्ज किया गया है़