निरपत महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया
निरपत महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार निरपत महतो ने शुक्रवार को मुरगांवो, भुताही, भेलवारा, चेडरा, विष्णुगढ़, गोविंदपुर, नवादा, बकसपुरा, भलुआ गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रखा. श्री महतो ने कहा कि ईमानदार एवं योग्य व्यक्ति […]
निरपत महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद उम्मीदवार निरपत महतो ने शुक्रवार को मुरगांवो, भुताही, भेलवारा, चेडरा, विष्णुगढ़, गोविंदपुर, नवादा, बकसपुरा, भलुआ गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रखा. श्री महतो ने कहा कि ईमानदार एवं योग्य व्यक्ति को चुनें. ताकि आप गरीब जनता के बीच हमेशा काम कर सकें. बहकावे में लोग नहीं आयें. बड़े-बड़े वायदे करनेवालों से सावधान रहें. चुनाव जीता तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा.