विभावि ़ 18 सदस्यों का कार्यकाल पूरा
विभावि ़ 18 सदस्यों का कार्यकाल पूरा राज्य सरकार से नहीं आया नाम हजारीबाग. विभावि सिंडिकेट के पांच सदस्य,सीनेट के 10 सदस्य तथा वित्त समिति के तीन सदस्य का कार्यकाल पूरा हो गया है. ये सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित किये गये थे. जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है उनमें सिडिकेंट से सांवरमल अग्रवाल, आशा […]
विभावि ़ 18 सदस्यों का कार्यकाल पूरा राज्य सरकार से नहीं आया नाम हजारीबाग. विभावि सिंडिकेट के पांच सदस्य,सीनेट के 10 सदस्य तथा वित्त समिति के तीन सदस्य का कार्यकाल पूरा हो गया है. ये सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित किये गये थे. जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है उनमें सिडिकेंट से सांवरमल अग्रवाल, आशा लकड़ा, सरिता श्रीवास्तव, सूबेदार पासवान एवं डॉ टीके शुक्ला शामिल हैं. वित्त समिति से डॉ ध्रुवदेव नारायण सिंह,डॉ रघुवर सिंह, डॉ वीके विश्वकर्मा तथा सीनेट से विरंची नारायण सिंह,सुजीत भारती,नकुल प्रसाद, देवकी बड़ाइक ,रामकुमार चौबे,रामाशंकर सिंह, ध्रुवनारायण सिंह एवं डॉ कमला प्रसाद का नाम शामिल है. राज्य सरकार से नहीं आया नाम : विभावि की विभिन्न कमेटियों से 18 सदस्य का कार्यकाल 18 नंवबर 2015 को पूरा हो गया. इसकी सूचना विभावि ने 18 नवंबर के पहले ही राज्य सरकार को दे दी है. लेकिन अब तक राज्य सरकार ने इन रिक्त पदों पर किसी व्यक्ति को नामित नहीं किया है.