क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी : अलका
क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी : अलका फोटो- सिमरिया 1 में जनसंपर्क अभियान चलाते अलका कुमारीसिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी अलका कुमारी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी है़ उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी […]
क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी : अलका फोटो- सिमरिया 1 में जनसंपर्क अभियान चलाते अलका कुमारीसिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी अलका कुमारी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी है़ उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया़ उन्होंने सलगी, जिरवाखुर्द, कुट्टी, रंगनियां, आरसेल, जबड़ा, नवादा, कसारी, बगरा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़