खलिहान में आग लगाने से 40 हजार का नुकसान
खलिहान में आग लगाने से 40 हजार का नुकसान दारू. प्रखंड के पुनाय गांव में उमेश देव के खलिहान में आग लगने से 300 बोझा धान जल कर राख हो गया.भुक्तभोगी उमेश देव ने बताया कि धान के जलने से लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. खलिहान में आग लगने के बाद ग्रामीण […]
खलिहान में आग लगाने से 40 हजार का नुकसान दारू. प्रखंड के पुनाय गांव में उमेश देव के खलिहान में आग लगने से 300 बोझा धान जल कर राख हो गया.भुक्तभोगी उमेश देव ने बताया कि धान के जलने से लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. खलिहान में आग लगने के बाद ग्रामीण अर्जुन शर्मा, उमेश देव, संजय, वीरेंद्र समेत कई ग्रामीणों ने आग पर काबू पर पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.