गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अभय ग्रुप प्रथम
गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अभय ग्रुप प्रथम फोटो : पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी, 21 सीएच 4 में. चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में शनिवार को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई़ इसमें विद्यालय के किशोर वर्ग के 24 छात्र-छात्राएं शामिल हुए़ प्रतियोगिता में अभय ग्रुप प्रथम, निशु ग्रुप द्वितीय […]
गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अभय ग्रुप प्रथम फोटो : पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी, 21 सीएच 4 में. चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में शनिवार को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई़ इसमें विद्यालय के किशोर वर्ग के 24 छात्र-छात्राएं शामिल हुए़ प्रतियोगिता में अभय ग्रुप प्रथम, निशु ग्रुप द्वितीय व विवेकानंद ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं संकुल स्तर व प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे़ प्रतियोगिता में 70 छात्रों का चयन : एक्सिस बैंक की ओर से इंदुमती टिबड़ेवाल में स्पैल्स पेटिंग एंड स्क्रैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें 70 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया़ बैंक के ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है़ उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक मुंबई द्वारा चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा़ प्रतियोगिता के सफल संचालन में सेल्स मैनेजर विमल कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार, किशोर राय व मनीष वर्मा ने सहयोग किया़ प्रतिभागी रामगढ़ रवाना हुए : कुंदरिया विद्या मंदिर सारुबेडा रामगढ़ में 22 नवंबर को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 23 खिलाड़ी रवाना हुए़ खेल शिक्षक संदीप कुमार व अंजनी सिन्हा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी रामगढ़ गये़