कान्हाचट्टी से 45 वार्ड सदस्य नर्विरिोध नर्विाचित
कान्हाचट्टी से 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित फोटो-कान्हाचट्टी 1 में निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों के साथ बीडीओकान्हाचट्टी़ प्रखंड में 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए़ अब 168 वार्ड सदस्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.बेगोकला पंचायत से आठ, कोल्हैया से आठ, तुलबुल से तीन, राजपुर से पांच, चिरिदीरी से आठ, कैंडीनगर से चार, बकचुम्बा से पांच, […]
कान्हाचट्टी से 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित फोटो-कान्हाचट्टी 1 में निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों के साथ बीडीओकान्हाचट्टी़ प्रखंड में 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए़ अब 168 वार्ड सदस्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.बेगोकला पंचायत से आठ, कोल्हैया से आठ, तुलबुल से तीन, राजपुर से पांच, चिरिदीरी से आठ, कैंडीनगर से चार, बकचुम्बा से पांच, चारू से दो व जमरी बकसपुरा से दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए़ निर्विरोध प्रत्याशियों को शुक्रवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खलको ने प्रमाण पत्र दिया़