मुखिया प्रत्याशियों ने जनसंपर्क चला कर वोट मांगा
मुखिया प्रत्याशियों ने जनसंपर्क चला कर वोट मांगा फोटो : हंटरगंज 1, 2, 3 में मुखिया प्रत्याशी़ हंटरगंज. मीरपुर मुखिया प्रत्याशी मो हैदर अली ने जनंसपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया,तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे़ वहीं खूंटीकेवाल खुर्द की […]
मुखिया प्रत्याशियों ने जनसंपर्क चला कर वोट मांगा फोटो : हंटरगंज 1, 2, 3 में मुखिया प्रत्याशी़ हंटरगंज. मीरपुर मुखिया प्रत्याशी मो हैदर अली ने जनंसपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया,तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे़ वहीं खूंटीकेवाल खुर्द की मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी ने शनिवार को गांवों में जनसंपर्क चलाकर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने झिकटिया, हिरिंग, गोदोबार, हंटरगंज बाजार आदि का दौरा किया़ डुमरीकला की मुखिया प्रत्याशी कंचन यादव ने गोडवाली, तुलसीपुर, देवरिया, सितारामपुर, कनौदी, बेला, डुमरी में जनसंपर्क कर वोट मांगा़