बरकट्ठा का सर्वांगीण विकास करूंगा : रामप्रवेश
बरकट्ठा का सर्वांगीण विकास करूंगा : रामप्रवेश 20बीकेटी3 में-रामप्रवेश साहबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र-आठ के उम्मीदवार रामप्रवेश कुमार साह ने क्षेत्र का भ्रमण किया. रामप्रवेश ने गंगपाचो, बरवां, बसरिया, मासीपीढ़ी, तुइयो ग्राम का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से मिल कर एक बार समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और […]
बरकट्ठा का सर्वांगीण विकास करूंगा : रामप्रवेश 20बीकेटी3 में-रामप्रवेश साहबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र-आठ के उम्मीदवार रामप्रवेश कुमार साह ने क्षेत्र का भ्रमण किया. रामप्रवेश ने गंगपाचो, बरवां, बसरिया, मासीपीढ़ी, तुइयो ग्राम का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से मिल कर एक बार समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और गरीबों को उनका हक दिलाना प्राथमिकता है. चुनाव जीतने के बाद मैं ग्राम सभा के माध्यम से योजना का चयन करूंगा़.