ताजपुर पंचायत को विकास के मानचत्रि पर लाना है : शौकत खान

ताजपुर पंचायत को विकास के मानचित्र पर लाना है : शौकत खान 21हैज84 शौकत खान चौपारण. प्रखंड के ताजपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी शौकत खान ने शनिवार को जनसंपर्क कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरा हूं ़ ताजपुर पंचायत को विकास के मानचित्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:01 PM

ताजपुर पंचायत को विकास के मानचित्र पर लाना है : शौकत खान 21हैज84 शौकत खान चौपारण. प्रखंड के ताजपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी शौकत खान ने शनिवार को जनसंपर्क कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरा हूं ़ ताजपुर पंचायत को विकास के मानचित्र पर लाने के लिए एक मौका दें. सरकारी योजनाओं का लाभ घर- घर तक पहुंचाऊंगा. सबके मान-सम्मान के साथ-साथ पंचायत का विकास करूंगा़