वाहनों की टक्कर में चार घायल

वाहनों की टक्कर में चार घायल बरही. जीटी रोड पर धोबियाडीह के पास आसीइआर वाहन जेएच01 एआर 7570 व एक ट्रक जेएच02डब्लू 6572 आपस में टकरा गयी़ दुर्घटना में शशि कुमार पिता स्व शिव पूजन राम औरंगाबाद, तन्नु कुमारी पिता संजय कुमार सिंह फुसरो चंद्रपुरा, मो हसनैन पिता रजब अली व पिंटू कुमार सिंह पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:08 PM

वाहनों की टक्कर में चार घायल बरही. जीटी रोड पर धोबियाडीह के पास आसीइआर वाहन जेएच01 एआर 7570 व एक ट्रक जेएच02डब्लू 6572 आपस में टकरा गयी़ दुर्घटना में शशि कुमार पिता स्व शिव पूजन राम औरंगाबाद, तन्नु कुमारी पिता संजय कुमार सिंह फुसरो चंद्रपुरा, मो हसनैन पिता रजब अली व पिंटू कुमार सिंह पिता रविशंकर सिंह दोनों नोयाबाद धनबाद निवासी घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ ये लोग औरंगाबाद से धनबाद जा रहे थे़

Next Article

Exit mobile version