नक्सलियों के गढ़ में खूब हुई वोटिंग

नक्सलियों के गढ़ में खूब हुई वोटिंग चतरा़ नक्सलियों का गढ़ माने जानेवाली मेराल पंचायत के 13 बूथों पर रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ उक्त पंचायत में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ़ सभी मतदान केंद्रों पर समय से मतदान शुरू हुआ़ यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे़ तीन बजे तक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:23 PM

नक्सलियों के गढ़ में खूब हुई वोटिंग चतरा़ नक्सलियों का गढ़ माने जानेवाली मेराल पंचायत के 13 बूथों पर रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ उक्त पंचायत में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ़ सभी मतदान केंद्रों पर समय से मतदान शुरू हुआ़ यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे़ तीन बजे तक लोगों ने लाइन में लग कर मतदान किया़ इसके पूर्व नक्सलियों के वोट बहिष्कार के कारण मतदाता वोट देने नहीं जा पाते थे़ दुआरी कलस्टर से मतदानकर्मी मेराल मतदान केंद्र पर पहुंचे थे़