गद्धिौर में 76 प्रतिशत मतदान

गिद्धौर में 76 प्रतिशत मतदान फोटो : गिद्धौर 1 में मतदान केंद्र का जायजा लेते सीओ़ गिद्धौर. गांव की सरकार चुनने में प्रखंड के लोगों में गजब का उत्साह दिखा़ यहां 76 प्रतिशत मतदान हुआ़ प्रखंड के कुल 25,883 मतदाता में से 19,236 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 9758 महिला व 9478 पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:23 PM

गिद्धौर में 76 प्रतिशत मतदान फोटो : गिद्धौर 1 में मतदान केंद्र का जायजा लेते सीओ़ गिद्धौर. गांव की सरकार चुनने में प्रखंड के लोगों में गजब का उत्साह दिखा़ यहां 76 प्रतिशत मतदान हुआ़ प्रखंड के कुल 25,883 मतदाता में से 19,236 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 9758 महिला व 9478 पुरुष शामिल हैं.सबसे अधिक वोट गिद्धौर के बूथ नंबर 40 पर 88.49 फीसदी पड़ा़ सबसे कम घटेरी में वोटिंग हुई. घटेरी की बूथ संख्या एक में 43.41 प्रतिशत मतदातान हुआ़ सुबह नौ बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ़ 11 बजे 50 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 70.24 प्रतिशत मतदान हुआ़ टीम वर्क का दिखा असर प्रखंड में जबरदस्त मतदान का श्रेय प्रशासन द्वारा गठित टीम को जाता है. डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किया़ कंट्रोल रूम में बीडीओ मनोज कुमार व्यवस्था का कमान संभाले हुए थे़ सीओ शिवशंकर पांडेय मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे़ शांतिपूर्ण मतदान कराने में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, डीपीएस नसीमउद्दीन अंसारी ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version