श्रीराम मेडिकल स्टोर का उदघाटन
श्रीराम मेडिकल स्टोर का उदघाटन मेडिकल स्टोर खुलने से यहां के लोगों को सुविधा होगी : रविंद्र राय 22हैज1 में- श्रीराम मेडिकल स्टोर का उदघाटन करते अतिथि.हजारीबाग. हजारीबाग पेगोड़ा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने श्रीराम मेडिकल का उदघाटन कोडरमा सांसद रविंद्र कुमार राय, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, द्रोपदी देवी खंडेलवाल ने किया. रविंद्र […]
श्रीराम मेडिकल स्टोर का उदघाटन मेडिकल स्टोर खुलने से यहां के लोगों को सुविधा होगी : रविंद्र राय 22हैज1 में- श्रीराम मेडिकल स्टोर का उदघाटन करते अतिथि.हजारीबाग. हजारीबाग पेगोड़ा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने श्रीराम मेडिकल का उदघाटन कोडरमा सांसद रविंद्र कुमार राय, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, द्रोपदी देवी खंडेलवाल ने किया. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि हजारीबाग में इस तरह के मेडिकल स्टोर खुलने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि इस तरह के मेडिकल स्टोर की जरूरत थी. दुकान खुलने से आम लोगों को फायदा होगा. संचालक पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका चतरा श्रीराम खंडेलवाल ने कहा कि हजारीबाग के लोगों को किसी भी प्रकार के दवा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. एक छत के नीचे सारी व्यवस्था की गयी है. विभिन्न कंपनियाें की दवाएं यह उपलब्ध है. इस मौके पर सीताराम खंडेलवाल, धीरज कुमार सिंह, दिप्ती खंडेलवाल,वनवारी लाल खंडेलवाल, बिरजू लाल खंडेलवाल, मोहन लाल खंडेलवाल,भोला शंकर खंडेलवाल, नरेश खंडेलवाल, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, राजेश कुमार खंडेलवाल, दिप्ती खंडेलवाल, राधा खंडेलवाल, कुसुम खंडेलवाल, शशि खंडेलवाल, जवाहर तनेजा, तरुण तनेजा, दिनेश खंडेलवाल, भाजपा नेता विवेकानंद सिंह,जिला अध्यक्ष टुनू गोप, भैया अभिमन्यू प्रसाद, नीरु अग्रवाल, जीतेंद्र जैन, लक्ष्मी गुप्ता, महावीर साव, शमशेर आलम, जमील खान के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.