डोमचांच के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी दिखा उत्साह
डोमचांच के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी दिखा उत्साह 22कोडपी17डोमचांच के ढाब में बने बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी.22कोडपी18बंगाखलार का बूथ. यहां सामान्य रूप से मतदान हो रहा था.22कोडपी13,15,16डोमचांच में मतदान करने को लेकर लगी महिलाओं व पुरुषों की कतार.22कोडपी9से12मतदान को लेकर बुजुर्गों व विकलांगों में भी दिखी जागरूकता.22कोडपी46वोट डालने के बाद निशान दिखाती युवतियां.22कोडपी47पत्थरबाजी […]
डोमचांच के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी दिखा उत्साह 22कोडपी17डोमचांच के ढाब में बने बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी.22कोडपी18बंगाखलार का बूथ. यहां सामान्य रूप से मतदान हो रहा था.22कोडपी13,15,16डोमचांच में मतदान करने को लेकर लगी महिलाओं व पुरुषों की कतार.22कोडपी9से12मतदान को लेकर बुजुर्गों व विकलांगों में भी दिखी जागरूकता.22कोडपी46वोट डालने के बाद निशान दिखाती युवतियां.22कोडपी47पत्थरबाजी की घटना के बाद महेशपुर बूथ के बाहर लगी भीड़.—————महेशपुर चैनपुर में दोपहर बाद पथराव की घटना, एक जवान घायलमहिलाओं व युवाओं में भी दिखा मतदान का जोशडोमचांच. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा. चुनाव को लेकर अधिकतर क्रशर इकाइयां बंद रहीं. वहीं बूथों पर मतदाताओं की कतार नजर आयी. महिला, पुरुष के साथ ही युवा व बुजुर्ग वोटरों में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा. प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी मतदान सामान्य रूप से होता दिखा. हालांकि महेशपुर चेनपुर को छोड़ कर कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई. महेशपुर चेनपुर के बूथ पर सुबह में अधिकारियों की गाड़ी को लोगों ने घेरा़ वहीं दोपहर बाद दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई. घटना में चतरा निवासी एक जवान को हल्की चोट आयी. सूचना पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद पहुंचे और मामले को शांत कराया.किस बूथ पर क्या दिखा नजाराउग्रवाद प्रभावित बंगाखलार के बूथ नंबर 27 उमवि नावाडीह में सुबह 9:28 बजे कुल मत 156 में 60 मत पड़े थे. यहां लेवडा, अहराय जैसे गांवों से लोग छह किलोमीटर तक पैदल चल मतदान के लिए आये थे. राजकीय मध्य विद्यालय बंगाखलार के बूथ नंबर 25 पर सुबह 9:49 बजे तक कुल 359 में 168 मत पड़ चुके थे. 10:14 बजे उ.म. वि. तुरियाटोला के बूथ नंबर 28 पर कुल 304 में 173 वोट पड़े थे. इसमें 103 महिला व 70 पुरुष शामिल थे. 10:45 बजे उ.प्रा. वि. घटवारी टोला में कुल 204 में 136, ढाब के बूथ नंबर 21 में 10:55 बजे कुल 289 में 181 मत पड़े थे. यहां सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी. बगडो के बूथ नंबर 152 पर 228 में 148, मंझलीटांड़ में 289 में 224, दोपहर 2:15 बजे डोमचांच दक्षिणी पंचायत के बूथ नंबर 125 पर कुल 304 में 245 मत पड़े थे. तेतरियाडीह के बूथ नंबर 113 में कुल 273 में 188 व बूथ नंबर 114 में कुल 374 में 274 मत पड़े थे.