अलग-अलग दुर्घटना में तीन की मौत, जाम
अलग-अलग दुर्घटना में तीन की मौत, जाम हजारीबाग में एक तथा बरही में दो लोगों की मौतबरही़ अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांतिलंगा चानो गांव की महिला मंजुलिका मरांडी (पति बालटर मरांडी) तथा बरही पंचमाधव गांव का आठ वर्षीय आशीष कुमार (पिता बिंदु पंडित) […]
अलग-अलग दुर्घटना में तीन की मौत, जाम हजारीबाग में एक तथा बरही में दो लोगों की मौतबरही़ अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांतिलंगा चानो गांव की महिला मंजुलिका मरांडी (पति बालटर मरांडी) तथा बरही पंचमाधव गांव का आठ वर्षीय आशीष कुमार (पिता बिंदु पंडित) तथा रामधारी प्रजापति (45 वर्ष) पिता स्व शुकर प्रजापति दोनों पंचमाधव निवासी का नाम शामिल है. एनएच-33 पर स्थित कार्मेल चौक के निकट मंजुलिका मरांडी स्कूटी से वापस घर जा रही थी. इसी क्रम में ट्रक के चपेट में आ गयी. स्कूटी पर सवार दूसरी महिला बाल-बाल बच गयी. वहीं रविवार को बरही में एक स्वीफ्ट कार बीआर01सीइ 2083 पंचमाधव के पास जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया़ इससे पंचमाधव निवासी आशीष कुमार (8 वर्ष) पिता बिंदु पंडित व रामधारी प्रजापति (45 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गई़ दुर्घटना में रामदेव पंडित की चाय सह राशन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई़ दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक जीटी रोड को जाम कर दिया़ ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषी कार वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे़ लगभग ढ़ाई बजे बरही थाना प्रभारी रामपूजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों की मोबाइल पर एसडीओ मो शब्बीर अहमद से बात करायी़ उनके समझाने-बुझाने व सामाजिक सुरक्षा के तहत सहायता का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ़ मौके पर कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, सोनू यादव सहित कई लोग मौजूद थे़