ओके….इटखोरी में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था

अोके….इटखोरी में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाइटखोरी. मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, जगुआर के जवान तैनात थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था थी. मतदाताओं को वाहनों पर बैठाकर लाया गया. प्रत्याशियों के समर्थक इसमें काफी सक्रिय रहे. मयूरहंड. प्रखंड में 66.36 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 43347 मतदाताओं में से 28767 मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:58 PM

अोके….इटखोरी में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाइटखोरी. मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, जगुआर के जवान तैनात थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था थी. मतदाताओं को वाहनों पर बैठाकर लाया गया. प्रत्याशियों के समर्थक इसमें काफी सक्रिय रहे. मयूरहंड. प्रखंड में 66.36 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 43347 मतदाताओं में से 28767 मतदाता ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. इनमें 14132 पुरुष तथा 14635 महिलाओं ने मतदान किया. युवा मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी थी. दोपहर के बाद भीड़ काफी कम हो गया. महिलाओं ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लियामहिलाअों की ज्यादा भागीदारी इटखोरी तथा मयूरहंड प्रखंड में महिलाओं ने बढ़- चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. दाेनों प्रखंडों में महिलाएं पुरुष पर भारी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version