ओके…मयूरहंड में मारपीट, चार घायल
अोके…मयूरहंड में मारपीट, चार घायलमयूरहंड. प्रखंड की सोकी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 42 पर बोगस मतदान को लेकर मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गये. इनमें नरेश मेहता, साहेब मेहता, विशेश्वर मेहता तथा अनिश कुमार शामिल हैं. इस दौरान हंगामा के […]
अोके…मयूरहंड में मारपीट, चार घायलमयूरहंड. प्रखंड की सोकी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 42 पर बोगस मतदान को लेकर मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गये. इनमें नरेश मेहता, साहेब मेहता, विशेश्वर मेहता तथा अनिश कुमार शामिल हैं. इस दौरान हंगामा के कारण मतदान केंद्र संख्या 37,38,41,42 पर 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा. मत पत्र पर स्याही गिरासोकी पंचायत की मतदान केंद्र संख्या 36 पर स्याही गिरने से 44 मत पत्र बरबाद हो गयामतदाता को पीटामझगांवां पंचायत की मतदान केंद्र संख्या 116 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक मतदाता को पीटा. मतदाता भोला यादव के साथ बदसलूकी की, जिससे 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा.