केबी मवि में खेलकूद प्रतियोगिता
केबी मवि में खेलकूद प्रतियोगिता हजारीबाग. हुरहुरू स्थित केबी मध्य विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता हुई. त्रिपाद दौर, सूई धागा एवं चमच दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को दो दो पुरस्कर दिये गये.साथ ही इसमें शामिल पहले,दूसरे एवं तीसरे वर्ग के बच्चों को ऊनी स्वेटर दिये गये. कार्यक्रम इनरव्हील क्लब ने किया.सफल बनाने में सरोज कुमार, मीना […]
केबी मवि में खेलकूद प्रतियोगिता हजारीबाग. हुरहुरू स्थित केबी मध्य विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता हुई. त्रिपाद दौर, सूई धागा एवं चमच दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को दो दो पुरस्कर दिये गये.साथ ही इसमें शामिल पहले,दूसरे एवं तीसरे वर्ग के बच्चों को ऊनी स्वेटर दिये गये. कार्यक्रम इनरव्हील क्लब ने किया.सफल बनाने में सरोज कुमार, मीना सहाय, विद्या जायसवाल, रीतू सिंह, शोभा सहाय, उर्मिला नायक, उमालाल, ईला कुमारी, रीता बग्गा ने सहयोग किया.