नेत्र व मधुमेह जांच शिविर
नेत्र व मधुमेह जांच शिविर हजारीबाग. नगर भवन के सामने स्थित लोकनायक सेटेलाइट सेंटर में नि:शुल्क नेत्र एवं मधुमेह की जांच शिविर लगाया गया. जिसका लाभ नेत्र रोगी एवं मधुमेह के रोगियों ने उठाया. नेत्रों की जांच डॉ आलोक कुमार एवं मधुमेह की जांच डॉ अरुण जैन ने की तथा कई महत्वपूर्ण सलाह दी.शिविर को […]
नेत्र व मधुमेह जांच शिविर हजारीबाग. नगर भवन के सामने स्थित लोकनायक सेटेलाइट सेंटर में नि:शुल्क नेत्र एवं मधुमेह की जांच शिविर लगाया गया. जिसका लाभ नेत्र रोगी एवं मधुमेह के रोगियों ने उठाया. नेत्रों की जांच डॉ आलोक कुमार एवं मधुमेह की जांच डॉ अरुण जैन ने की तथा कई महत्वपूर्ण सलाह दी.शिविर को सफल बनाने में गंधर्व गौरव, अन्नपूर्णा देवी, पूनम पांडेय, सबीना नाज, कलम राणा,दिनेश राम,सुमन कुमारी,बबीता समेत कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.