इरगा पंचायत से तुलसी राम का नामांकन रद्द

इरगा पंचायत से तुलसी राम का नामांकन रद्द दारू. पंचायत चुनाव में नामांकन प्रपत्रों की जांच में सोमवार को इरगा पंचायत के एक मतुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया. इस पंचायत से मुखिया पद के लिए ओबीसी अन्य जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर तुलसी राम मुखिया पद के लिये नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:14 PM

इरगा पंचायत से तुलसी राम का नामांकन रद्द दारू. पंचायत चुनाव में नामांकन प्रपत्रों की जांच में सोमवार को इरगा पंचायत के एक मतुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया. इस पंचायत से मुखिया पद के लिए ओबीसी अन्य जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर तुलसी राम मुखिया पद के लिये नामांकन कराया था.आरक्षित जाति की सीट नहीं होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया. इस प्रकार स्क्रूटनी कार्य में दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया.अब नौ मुखिया पद के लिये 82 प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. नामांकन प्रपत्र की जांच निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार साव,सहायक निर्वाची पदाधिकारी मीना कुमार ने की.वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन की जांच में 10 प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया. इनमें कविलासी पंचायत वार्ड नौ से लीलावती देवी, पुनाय वार्ड नौ से जीतन महतो,हरली वार्ड चार से पूजा कुमारी, दिगवार वार्ड नौ से अशोक सिंह, रामदेव खैरिका वार्ड पांच से किशुन प्रसाद,नौ से शीला देवी का नाम शामिल है.इसके पूर्व भी प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है.स्कूटिनी कार्य निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सीमा कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार राय,जीपीएच श्रीकांत शतधर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version