ओके…बरकट्ठा की दोनों जिप सीट पर कड़ी टक्कर के आसार
अोके…बरकट्ठा की दोनों जिप सीट पर कड़ी टक्कर के आसार बरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बरकट्ठा का चुनावी तापमान बढ़ने लगा है. उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में जन संपर्क अभियान को तेज कर दिया है. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र- सात में आठ पंचायत एवं निर्वाचन […]
अोके…बरकट्ठा की दोनों जिप सीट पर कड़ी टक्कर के आसार बरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बरकट्ठा का चुनावी तापमान बढ़ने लगा है. उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में जन संपर्क अभियान को तेज कर दिया है. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र- सात में आठ पंचायत एवं निर्वाचन क्षेत्र-आठ में नौ पंचायत हैं. निर्वाचन क्षेत्र-सात में कुल 10 उम्मीदवार हैं. वर्तमान जिप सदस्य नाजनीन खातून, किरण देवी, कुलसुम खातून, बबिता देवी, मंजू देवी, मीना देवी, ललिता देवी, शकुंतला देवी, सुनीता देवी, चांदनी देवी है. सभी जोरदार तरीके से जनता के समक्ष उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. निर्वाचन क्षेत्र-आठ से कुल 14 उम्मीदवार हैं. इसमें वर्तमान जिप सदस्य दयमंती देवी, रामप्रवेश कुमार साह, बासुदेवचंद्र यादव़, विकास कुमार यादव, खलील अंसारी, भुनेश्वर प्रसाद, कुमकुम देवी, रघुवीर प्रसाद, प्रकाश चौधरी, रितलाल प्रसाद, दुर्गा चौधरी, जयनंदन यादव़, कामेश्वरी देवी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं. सभी उम्मीदवारों ने क्षेत्र में मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास शुरू कर दिया है.