मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने भी किया जनसंपर्क

मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने भी किया जनसंपर्क22कोडपी6जनसंपर्क करती मेघातरी से मुखिया प्रत्याशी सारो देवी.22कोडपी20जनसंपर्क करती मेघातरी से पंसस प्रत्याशी मंजू देवी.झुमरीतिलैया. द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व पंसस के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कोडरमा की मेघातरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सारो देवी ने सोमवार को विभिन्न जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने भी किया जनसंपर्क22कोडपी6जनसंपर्क करती मेघातरी से मुखिया प्रत्याशी सारो देवी.22कोडपी20जनसंपर्क करती मेघातरी से पंसस प्रत्याशी मंजू देवी.झुमरीतिलैया. द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व पंसस के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. कोडरमा की मेघातरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सारो देवी ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा. उन्होंने कुश्वाहा टोला, एकतरवा, बिसनीटिकर, चरकी पहरी, करहरिया में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करूंगी. मेघातरी पंचायत से ही पंसस प्रत्याशी मंजू देवी ने ताराघाटी, खलगंतागी, सुगी, बिशनीटिकर, चिरकुंडी, एकतरवा, बाराखुट, कुश्वाहा टोला, चरकी पहरी, कहररिया आदि का दौरा कर वोट मांगा. मंजू देवी ने कहा कि क्षेत्र के लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं. जीतने पर इन समस्याओं को दूर किया करूंगी़

Next Article

Exit mobile version