नैतिक शक्षिा के महत्व पर दिया बल

नैतिक शिक्षा के महत्व पर दिया बल फोटो – 23 कोडपी 19संबोधित करते माउंटआबू से आये ब्रह्मा कुमारकोडरमा. सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर परिचर्चा हुई. इस मौके पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू से आये ब्रह्मा कुमार भगवान ने कहा कि आदर्श समाज में नैतिक, सामाजिक और अाध्यात्मिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

नैतिक शिक्षा के महत्व पर दिया बल फोटो – 23 कोडपी 19संबोधित करते माउंटआबू से आये ब्रह्मा कुमारकोडरमा. सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर परिचर्चा हुई. इस मौके पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू से आये ब्रह्मा कुमार भगवान ने कहा कि आदर्श समाज में नैतिक, सामाजिक और अाध्यात्मिक मूल्य प्रचलित होता है. इससे बेहतर जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन मिलता है. नैतिक मूल्यों की धारणा से ही मानव मन की आंतरिक शक्तियों का विकास होता है. उन्होंने नैतिक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सहनशीलता, नम्रता, धौर्य, शीतलता, शांति, भाईचारा, स्नेह आदि सदगुणों से व्यक्तित्व का विकास होता है. अवगुणोे के कारण ही मानव दानव बन जाता है.

Next Article

Exit mobile version