ओके… सरिता देवी ने जनसंपर्क किया

अोके… सरिता देवी ने जनसंपर्क किया 23हैज4 में- सरिता देवी अपने समर्थकों के साथ. बरही. करियातपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सरिता कुमारी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि इस पंचायत से एक मात्र स्नातक पास प्रत्याशी हूं. अगर मैं चुनाव जीती तो हरेक बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:53 PM

अोके… सरिता देवी ने जनसंपर्क किया 23हैज4 में- सरिता देवी अपने समर्थकों के साथ. बरही. करियातपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सरिता कुमारी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि इस पंचायत से एक मात्र स्नातक पास प्रत्याशी हूं. अगर मैं चुनाव जीती तो हरेक बच्चों को शिक्षा दिलाऊंगी. बेरोजगारी को जड़ से मिटाना, सभी को शुद्ध पेयजल, सिंचाई सुविधा का विस्तार, खेतों को पानी दिलाना. इस पंचायत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि के क्षेत्र में नये तकनीक के जरिये क्रांति लाऊंगी. दाखिल खारिज नि:शुल्क कराऊंगी. विधवा, वृद्ध एवं विकलांग पेंशन दिलाऊंगी. गरीब परिवारों को बीपीएल से जोड़ने का काम करूंगी. मौके पर मनोज कुमार, गुडि़या देवी, कंचन, राजकुमारी, किरण वर्मा, पार्वती देवी, राधा देवी, राधिका देवी, आरती देवी, पोखनी देवी, बिसरी देवी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.