ओके…सीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया
अोके…सीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया 23हैज9 में- सीता देवीबरही. बरसोत पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि हर गली के बगल में नाली, हर गली को मेन रोड से जोड़ा जायेगा. शिक्षा के प्रति जागरूकता, किसानों के लिए सिंचाई की […]
अोके…सीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया 23हैज9 में- सीता देवीबरही. बरसोत पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. पंचायत के चहुमुखी विकास के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि हर गली के बगल में नाली, हर गली को मेन रोड से जोड़ा जायेगा. शिक्षा के प्रति जागरूकता, किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग, सरकारी योजना को आम लोगांे तक पहुंचाना, नारी सशक्तिकरण के लिए स्वरोजगार के लिए बढ़ावा देना, पंचायत से पलायन रोकने का प्रयास, लघु एवं गृह उद्योग के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर पति विष्णुधारी महतो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.