एसडीओ, डीएसपी सहित 37 पर कोर्ट में मामला दर्ज

एसडीओ, डीएसपी सहित 37 पर कोर्ट में मामला दर्ज बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर किया हजारीबाग/बड़कागांव. बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने सदर एसडीओ अनुज प्रसाद समेत कई प्रशासनिक व एनटीपीसी अधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज किया है. इसमें डीएसपी दिनेश गुप्ता, एनटीपीसी के जीएम रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:58 PM

एसडीओ, डीएसपी सहित 37 पर कोर्ट में मामला दर्ज बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर किया हजारीबाग/बड़कागांव. बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने सदर एसडीओ अनुज प्रसाद समेत कई प्रशासनिक व एनटीपीसी अधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज किया है. इसमें डीएसपी दिनेश गुप्ता, एनटीपीसी के जीएम रवींद्र सिंह राठी, एजीएम एसके तिवारी, बीबी महापात्रा, पुरुषोत्तम सोनी, बड़कागांव सीओ प्यारेलाल, बीडीओ अशोक चोपड़ा, इंस्पेक्टर सह उक्त घटना मामले केस के आइओ अवधेश सिंह, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, जेएसआइ जयप्रकाश सिंह, भारत मेकनिकल कंपनी के कविंद्र सिंह, तत्कालीन उरीमारी ओपी प्रभारी विजय केरकेट्टा, केरेडारी थाना प्रभारी पंकज भूषण, मुखिया लीलावती देवी, स्थानीय ठेकेदार शिव दयाल महतो, झमन महतो समेत 37 लोग शामिल हैं. यह मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर किया गया है. क्या है मामला 14 अगस्त को बड़कागांव के जीडीएम स्कूल में किसान सभा बुलायी गयी थी. सभा में भारी संख्या में भू-रैयत शामिल हुए थे. एनटीपीसी को जमीन नहीं देने एवं ढेंगा गांव में एनटीपीसी द्वारा बनायी जा रही आरएनआर कॉलोनी के निर्माण कार्य रोकने के लिए बढ़ते किसानों व भू रैयतों पर पुलिस ने कथित रूप से गोली चला दी. जिससे दर्जन भर से अधिक ग्रामीण घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version