दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा प्रशासन
दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा प्रशासन प्रतिनिधि, चतराप्रथम चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन अब दूसरे चरण में होनेवाले चुनव की तैयारी में जुट गया है़ दूसरे चरण में सिमरिया व टंडवा में 28 नवंबर को मतदान होगा़ 26 नवंबर को मतदान कर्मियों को कलस्टर के लिए […]
दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा प्रशासन प्रतिनिधि, चतराप्रथम चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन अब दूसरे चरण में होनेवाले चुनव की तैयारी में जुट गया है़ दूसरे चरण में सिमरिया व टंडवा में 28 नवंबर को मतदान होगा़ 26 नवंबर को मतदान कर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया जायेगा़ सिमरिया की 17 व टंडवा की 19 पंचायत में चुनाव होगा़ सिमरिया में 67,233 व टंडवा में 79,424 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ सिमरिया में 216 व टंडवा में 252 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे़ सिमरिया में 119 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 82 संवेदनशील, 15 सामान्य व टंडवा में 134 अतिसंवेदनशील, 75 संवेदनशील व 43 सामान्य मतदान केंद्र हैं. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पहले चरण के चुनाव की तरह ही दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराया जायेगा़ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे़ उपायुक्त ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है़