कार्तिक पूर्णिमा पर आज हेरु डैम में लगेगा मेला
कार्तिक पूर्णिमा पर आज हेरु डैम में लगेगा मेला चतरा.कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हेरुडैम में बुधवार को मेला लगेगा़ इस मौके पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन होगा़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु डैम में स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करेंगे़ यहं स्थित सूर्य मंदिर में सुबह से शाम तक पूजा करने […]
कार्तिक पूर्णिमा पर आज हेरु डैम में लगेगा मेला चतरा.कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हेरुडैम में बुधवार को मेला लगेगा़ इस मौके पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन होगा़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु डैम में स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करेंगे़ यहं स्थित सूर्य मंदिर में सुबह से शाम तक पूजा करने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रहती है. मेले में झूला के अलावा व खाने-पीने के कई स्टॉल लगाये जाते हैं.